Car Loan Kya Hai : कार लोन क्या है, और कैसे ले यहां से देखें इसकी पूरी प्रक्रिया।
Car Loan kya Hai
आज के समय में हर एक व्यक्ति जिनके पास खुद का खाल होता है तो वह चाहता है कि उनके पास खुद का एक कार भी हो लेकिन भारत में कारों के दाम इतने अधिक है कि एक सामान्य आय वाले व्यक्ति या मध्यम परिवार के व्यक्ति कार नहीं खरीद पाते हैं।
वर्तमान समय में कर लेना केवल एक शौक ही नहीं बल्कि जरूरत भी बन चुका है कार होने से समय की बचत होती है इसलिए बैंक कार लोन भी दिया जाता है जिस कारण से जो व्यक्ति कार लेना चाहते हैं वह व्यक्ति का ले सकते हैं हम आज इस टॉपिक में यह जानेंगे कि बैंक कार लोन कैसे दिया जाता है, एवं लोन लेते समय कौन-कौन आवश्यक दस्तावेज लगेंगे इत्यादि इसकी पूरी जानकारी आपको इस टॉपिक में मिलेगी।
Car loan kya hai
कार लोन बैंक और वित्तीय संस्थानों के द्वारा प्रदान किए जाने वाला एक सुरक्षित लोन होता है जिसके द्वारा कोई व्यक्ति अपनी एक नई कार ले सकता है या पुरानी कार खरीद सकता है, अगर आप किसी कारणवश लोन की राशि का भुगतान करने में असमर्थ है तो आपकी कार को जब्त कर लिया जाएगा।
पायलट के लगभग सभी बैंक और कुछ NBFC का लोन की पेशकश करते हैं अगर आप भी कार लोन लेना चाहते हैं तो कर के मूल्य के 80-90% तक लोन ले सकते हैं।
कार लोन के प्रकार
- New Car Loan ( नई कार ऋण)
- Used Car Loan( पुरानी कार ऋण)
- Loan Against Car ( कार पर ऋण)
चलिए अब तीनों प्रकार के कार लोन के बारे में विस्तार से जानते हैं
- New Car Loan
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है इस प्रकार के कार लोन को तब दिया जाता है जब कोई व्यक्ति सीधे शोरूम से कार खरीदने के लिए लोन लेता है बैंक उसे एक से सात वर्ष के लिए न्यू कार लोन प्रदान करवा देते हैं इसमें ब्याज दरें 9-14% प्रति वर्ष तक का होती है।
- Used Car Loan
सब कोई व्यक्ति बैंक या वित्तीय संस्थान से पुरानी कर खरीदने के लिए लोन लेता है तो उसे Used Car Loan कहा जाता है Used Car Loan की विकास परी बहुत ज्यादा अधिक होती है बैंक और NBFC 12-18% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर कार की कीमत का 80-85% तक Used Car Loan देती है,Used Car Loan 1 से 5 वर्षों की अवधि तक के लिए मिलता है।
3.Loan Against Car
जब किसी व्यक्ति के पास पैसों की शख्स जरुरत होती है तो वह फिर अपनी नई कार को या पूरानी कार को Collateral के रूप में गिरवी रखकर बैंक और NBFC से लोन ले सकता है इस प्रकार के लोन को Loan Against Car कहलाता है
भारत में अधिकतर बैंक कल के मूल्य का 100% लोन 14-15% प्रति वर्ष की ब्याज दर के साथ 1 से 3 साल के लिए Loan Against Car प्रदान करवाते हैं
कार लोन के लिए योग्यता
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए ,
- बेटा की उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए ,आवेदक न्यूनतम वार्षिक आय 2 लाख रुपए होनी चाहिए ,
- आवेदक के पास एक ही पेशे में कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए
- 750 या इससे अधिक क्रेडिट स्कोर होना चाहिए, इत्यादि
कार लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- कार लोन एप्लीकेशन फॉर्म
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र ( पैन कार्ड, 10वीं का मार्कशीट , जन्म प्रमाण पत्र)
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- KYC दस्तावेज ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट)
- बैंक अकाउंट
- निवास प्रमाण पत्र ( बिजली, पानी, गैस, इत्यादि का बिल )
- पासपोर्ट साइज फोटो
ऑनलाइन कार लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
- ऑनलाइन कार लोन लेने के लिए सबसे पहले आप बैंक या NBFC के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं वहां पर अपना अकाउंट बना लीजिए।
- इसके बाद लोन सेक्शन में कार लोन को सेलेक्ट करें,
- अपनी योग्यता जानने के लिए बेसिक इनफार्मेशन Fill करें तथा KYC की दस्तावेजों को अपलोड करें।
- कुछ ही मिनट में आपको पता किया जाएगा कि आप लोन के लिए योग है या नहीं अगर आप कार लोन के लिए योग्य है तो लोन के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दीजिए।
- इसके बाद 24 से 48 घंटे के अंदर लोन की राशि आपकी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से कार लोन लेना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए सभी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें और दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।