Bihar 4 Year Integrated B.ed Course , बिहार चल वर्षीय B.ed कोर्स मानता आप सभी विश्वविद्यालय में लागू होगा।
Bihar 4 year Integrated B.Ed Course 2023
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद NCTE के मंजूरी के बाद बिहार में नई शिक्षा नीति 2023 को लागू किया गया है नई शिक्षा नीति 2023 के तहत बिहार में 2 वर्षीय बीएड को समाप्त कर दिया गया है ,साथ ही सभी विश्वविद्यालयों में बीएड 4 वर्षीय कर दिया गया है, Bihar 4 year B.Ed Course लागू करने से सिर्फ 4 वर्षों में ही बीए बीकॉम अथवा बीएससीसी के साथ ही B.ed की डिग्री भी मिल जाएगी। और Integrated डिग्री वाले अभ्यार्थी, शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। राज्य के सरकारी कॉलेज में चार बीएड की शुरुआत कर दी गई है
बिहार के सभी मान्यता प्राप्त सरकारी महाविद्यालय में 4 वर्षीय बीएड को लागू करने के बाद 2 वर्षीय b.ed कोर्स की मान्यता रद्द कर दी गई है Bihar 4 year B.Ed course को प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर पर बांटा जाएगा जिसके अनुसार इंटर के बाद इस कॉल्स में नामांकन करने वाले उम्मीदवार के लिए स्तर विकल्प रखा जाएगा , स्तर विकल्प के अंतर्गत अगर कोई विद्यार्थी केवल एक वर्ष के लिए कोर्स करेगी तो वह केवल नर्सरी के शिक्षक बन सकते है। इस पोस्ट में जानेंगे कि बीएड 4 वर्षीय क्या है
बीएड 4 वर्षीय क्या है
बिहार चार वर्षीय B.ed कोर्स को मिली मान्यता अब सभी विश्वविद्यालय में लागू होगा।
Post Name :- | Bihar 4 year Integrated B.Ed Course |
Department Name:- | बिहार शिक्षा विभाग |
Post Date:- | 29/07/2023 |
Post Type:- | Integrated B.ed Course |
Bihar Post Name:- | बिहार 4 वर्षीय बीएड कोर्स को मिली मान्यता |
Official website :- | Click Here |
बिहार 4 वर्षीय बीए प्रोग्राम उन विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो भविष्य में बिहार स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं क्योंकि इससे पहले जो विद्यार्थी b.ed करने करके माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर पर शिक्षक बनना चाहते थे उनको पहले तीन वर्षीय का स्नातक करना पड़ता था।
बिहार 4 वर्षीय बीएड प्रोग्राम क्या है
बिहार में गिरती हुई शिक्षा व्यवस्था को ऊंचा बढ़ाने के लिए बिहार चार वर्षीय बीएड प्रोग्राम लागू किया गया है, बिहार चल वर्षीय बीएड प्रोग्राम लागू होने से विद्यार्थियों को शिक्षा व्यवस्था में चल रहे अनेक सुविधा से लाभ मिलेगा ,इस नई व्यवस्था को बिहार लाज उत्तर शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर कामेश्वर झा लागू करेंगे।
जिससे जो विद्यार्थी को बिहार शिक्षक बनना हो वह आसानी से शिक्षक बन सकेंगे।
बिहार 4 वर्षीय बीए प्रोग्राम लागू होने से मात्र 4 वर्ष में ही बीएड + स्नातक का मान्यता प्राप्त डिग्री मिल जाएगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर समय विश्वविद्यालय में स्नातक का स्टेशन सही समय पर नहीं चल पता जिस कारण से स्नातक की डिग्री 4 या 5 साल में मिलती है इसके बाद अभ्यर्थी b.ed के लिए 3 साल मेहनत करते हैं लेकिन अब पुराने नियम समाप्त करती है अब मात्र इंटर पास होने के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ बिहार 4 वर्षीय बीएड प्रोग्राम के लिए बिहार 4 वर्षीय b.ed प्रोग्राम के लिए फॉर्म भर सकेंगे।
Bihar 4 Year Interested B.ed Course
बिहार 4 वर्षीय बीएड प्रोग्राम में नामांकन के लिए इंटर पास छात्र एवं छात्राएं को प्रवेश परीक्षा देना होगा, प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए मान्यता प्राप्त विद्यालय से 50% अंकों के साथ इंटर पास होना अनिवार्य होगा।
उसके बाद अपने स्नातक की विषयों में रूचि के अनुसार स्नातक विशेष विषयों के साथ बिहार 4 वर्षीय बीए प्रोग्राम कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के मार्क्स के अनुसार नामांकन ले सकेंगे।
अतः बिहार सरकार द्वारा लागू किया बिहार चार वर्षीय बीएड कोर्स के तहत सभी अभ्यर्थिय अधिक खुश है क्योंकि ऐसा करने के बाद तो उन्हें बीएड तथा बीए दोनों Course की डिग्री एक साथ मिल जाएगा।