B.Sc Kya Hai : बीएससी क्या है और कैसे करें आवेदन करने के लिए क्या – क्या लगेगा।
B.Sc Kya Hai
इंटर पास करते ही हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है कि हम आगे क्या पढ़ना चाहिए ताकि एक अच्छी नौकरी पाकर हम अपने कलियर सिक्योर कर सकें। आज हम इस टॉपिक में जिस कोर्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसका कोर्स का नाम B.Sc (बीएससी) है। अगर आप इंटर साइंस से किए हैं तो आपके लिए कोर्स काफी बेहतर हो सकता है
आज हम इस टॉपिक में आप सभी को यह बताने जा रहे हैं की भी बीएससी कोर्स किया है ,बीएससी कोर्स करने में कितने साल लगते हैं ,बीएससी कोर्स से क्या क्या बनते हैं ,और इसकी कौन सी विषय की पढ़ाई होती है, बीएससी में कितने साल होते हैं ,तथा बीएससी करने में कितने फीस लगते हैं इत्यादि के बारे में आपको आज के इस टॉपिक में बताएंगे।
कोर्स का नाम :- | B.Sc ( बीएससी) |
फुल फॉर्म :- | Bachelor of science ( बैचलर आफ साइंस) |
डिग्री :- | स्नातक |
कोर्स की अवधि :- | 3 वर्ष |
कोर्स करने की योग्यता :- | इंटर पास 50% अंकों से |
प्रवेश प्रक्रिया :- | मेरिट एवं प्रवेश परीक्षा आधारित |
प्रवेश परीक्षाएं :- | BHU , UET, CUCET, IPU, CET |
परीक्षा का प्रकार :- | सेमेस्टर या वार्षिक |
औसत फीस :- | 10 हजार से 2 लाख प्रति वर्ष |
औसत वेतन :- | 4 से 8 लाख प्रति वर्ष |
रोजगार भूमिकाएं :- | प्रोफेसर, वैज्ञानिक, शिक्षक, लैब केमिस्ट, इत्यादि |
बीएससी के लिए योग्यता
बीएससी में एडमिशन लेने के लिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए बीएससी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आपको कम से कम 50 से 55% अंकों की के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए , ध्यान रखिए कि आप इंटर विज्ञान विषय से पास की हो अगर आप इंटर आर्ट्स सब्जेक्ट से पास किया तो आप बीएससी कोर्स नहीं कर सकते हैं।
बीएससी में एडमिशन के लिए बहुत सारी विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है जिसका अर्थ बीएससी में प्रवेश लेने से पहले आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी , अगर आप प्रवेश परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगी।
बीएससी प्रवेश परीक्षा 2023
बीएससी यानी बैचलर ऑफ साइंस में एडमिशन प्रवेश परीक्षा या योग्यता के आधार पर होती है भारत में कई ऐसे विश्वविद्यालय और कॉलेज है जो अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं जबकि कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तरीय राजस्थान में प्रवेश परीक्षा करती है बीएससी में प्रवेश के लिए हाल-चाल आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की सूची नीचे दी गई है
- BHU UET :- Banaras Hindu University Undergraduate Entrance Test ( बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश परीक्षा )
- CUCET :- Chandigarh University common Entrance Test ( चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
- Entrance competitive Examination Board( बिहार कंबाइंड एंट्रेंस का कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड)
- IPU CET :- Indraprastha University common Entrance Test ( इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
बीएससी की फीस कितनी है
बीएससी कोर्स में कितना फीस लगता है वह आपके चुने गए विश्वविद्यालय या कॉलेज पर निर्भर करता है भारत में अधिकांश विश्वविद्यालय की औसत बीएससी कोर्स फीस प्रति वर्ष 10,000 से 2 लाख रुपए तक होती है। बीएससी कोर्स करने में सरकारी कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट कॉलेजों में फीस ज्यादा होती है।
B.Sc के लिये Best College In India
1) सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई, महाराष्ट्र
2) लोयोला कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु
3) क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर, कर्नाटक
4) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
5) हिंदू कॉलेज , दिल्ली विश्वविद्यालय
6) फर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे
7) स्टेला मैरिस कॉलेज, तमिलनाडु
8) माउंट कार्मेल कॉलेज, बंगलौर
अगर आप भी बीएससी कोर्स करना चाहते हैं तो यह कुछ कॉलेजों के नाम है जो इंडिया के बेस्ट कॉलेज में आते हैं आप इस कॉलेज में एडमिशन कर बीएससी की अच्छी पढ़ाई कर सकेंगे।
बीएससी कोर्स में कौन-कौन से कोर्स होते हैं
बीएससी में प्रवेश लेने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपको किस विषय से बीएससी कोर्स करना है और बीएससी कोर्स में कौन-कौन से कोर्स होते हैं जिन्हें आप अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं
- बीएससी भौतिक
- बीएससी गणित
- बीएससी मैथ्स ऑनर्स
- बीएससी रसायन विज्ञान
- बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स
- बीएससी कृषि
- बीएससी होम साइंस
- बीएससी होम साइंस ऑनर्स
- बीएससी मेडिकल
- बीएससी नर्सिंग
- बीएससी एलएलबी
- बीएससी कम्प्यूटर साइंस
- बीएससी कम्प्यूटर एल्पीकेशन
- बीएससी कम्प्यूटर साइंस ऑनर्स
- बीएससी होटल मैनेजमेंट
- बीएससी बायोकेमिस्ट्री
- बीएससी भौतिक विज्ञान
- बीएससी भूगोल
- बीएससी वानिकी
- बीएससी चिकित्साक सहायक
- बीएससी जेनेटिक्स
- बीएससी इलेक्ट्रानिक्स
- बीएससी व्यावसायिक चिकित्सा
- बीएससी फैशन डिजाइनर
- बीएससी वित्त
इत्यादि यह कुछ बीएससी कॉलेज का लिस्ट है जिनमें से आप अपने रुचि के अनुसार कोर्स को चुन सकते हैं और बीएससी कर सकते हैं।
अगर आप भी 12वीं के बाद बीएससी कोर्स करने का सोच रहे तो इस इस टॉपिक को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें।