B.Ed Kya Hai : B.ED करने की योग्यता, फीस, सिलेबस, एडमिशन से जुड़ी सभी जानकारियां।
B.ED Kya Hai
पढ़ाई के दौरान हर छात्र के अलग-अलग सपना होता है, कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर बनना चाहता है, साथ ही कोई शिक्षक बनना भी पसंद करता है।
आज का यह टॉपिक उन छात्रों के लिए है जो पढ़ाई करने के साथ शिक्षक बनना चाहते हैं, शिक्षक बनने के लिए आपको सबसे पहले बीएडड कोर्स को पूरा कंप्लीट करना होगा। उसके लिए सबसे पहले आपको बेड कोर्स की पूरी जानकारी होना आती है आवश्यक है, वर्तमान समय में कई ऐसे छात्र एवं छात्राएं हैं जो पढ़ाई के बाद शिक्षक बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें किसी भी कोर्स की जानकारी नहीं होती है।
इसलिए आज किस टॉपिक में हम आपको b.ed कोर्स की पूरी जानकारी देंगे। b.ed कोर्स से क्या-क्या होता है, b.ed कोर्स से होने वाले लाभ क्या-क्या है, b.ed कोर्स के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए। साथ ही b.ed कोर्स को पूरा करने के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी। इससे जुड़े अनेकों जानकारी आपको आज किस टॉपिक में हम आपको विस्तार रूप से बताने वाले हैं, इसलिए आज के इस टॉपिक को आप सभी ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।
B.ED Kya Hai
जिन सभी अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने की इच्छा है उन्हें b.ed कोर्स करना होगा। कुछ साल पहले यह अनिवार्य नहीं था मगर नहीं नियमों के लागू होने से सभी उम्मीदवार को बेड कोर्स करना अनिवार्य हो गया है। ताकि वे आगे जाकर अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा कर सके।
सबसे पहले बेड कोर्स का फुल फॉर्म जानना हम सभी के लिए आवश्यक है, b.ed कोर्स का फुल फॉर्म बैचलर आफ एजुकेशन होता है, हिंदी में अगर कहे तो इसे शिक्षा में स्नातक यानी पढ़ाई में ग्रेजुएशन करना कहते हैं, यह कोर्स लगभग 2 साल का होता है।
जिसमें अभ्यार्थियों की यह सिखाई जाती है कि बच्चों को कितने सरल उपाय से शिक्षा प्रदान की जाती है, बच्चों को कुछ कैसे सिखाए और समझना चाहिए।
इसके साथ ही छात्रों का मन अधिक से अधिक पढ़ाई की और कैसे आकर्षित की जानी चाहिए यह सब बौद्धिक सांस्कृतिक सामाजिक भावनात्मक शारीरिक संदर्भ नैतिक और आध्यात्मिक रूप से b.ed कोर्स के सभी अभ्यर्थियों को समझाया जाता है।
b.ed कोर्स करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपने मनपसंद की किसी भी सब्जेक्ट को लेकर ग्रेजुएशन करना पड़ता है। उसके बाद ही बेड के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।
2 साल की बाद कोर्स को पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक के रूप में सरकारी या निजी स्कूलों में नौकरी करने के लिए जरूरी एग्जाम्स देना पड़ेगा।उसके बाद ही वह स्कूलों में शिक्षक बन सकेंगे।
B .ed कोर्स करने के लिए निम्न पात्रता होनी जरूरी है
प्रत्येक कोर्स की तरह कोर्स के लिए भी सरकार द्वारा एक मांपदंड निर्धारित किया गया है जिससे हार्ड स्टूडेंट को पार करना होगा।
- इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करनी होगी।
- उसके बाद यूजीसी के मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से मनपसंद किसी भी अपने अनुसार सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन को पूरा करना होगा।
- b.ed में दाखिला लेने के लिए छात्रों को ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% नंबर होना चाहिए।
- वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसी भी छात्रों के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 45% का नंबर होनी चाहिए।
- इसके अलावा जो भी छात्र विज्ञान और गणित में विशेषज्ञ या किसी अन्य सक्षम डिग्री के साथ इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक में कम से कम 55% अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार भी इसमें प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इसके लिए न्यूनतम आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।
b.ed करने के लिए आप में यह सभी योग्यता होनी चाहिए तभी आप बीएड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
B.Ed करने का फायदा
अगर आप सोच रहे हैं कि b.ed करने का क्या फायदा होगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की b.ed करने का निम्नलिखित फायदा होगा।
- अगर आप आगे से जाकर शिक्षक बनना चाहते तो आपके लिए b.ed कोर्स करना अनिवार्य है।
- इस कोर्स करने से आप राज्य के सरकारी स्कूलों के साथ केंद्रीय सरकारी स्कूलों के भी शिक्षक बन सकते हैं।
- b.ed करने के बाद आप टीचिंग के प्रोफेशन में जाएंगे।
- b.ed कोर्स करने के बाद आपको अच्छी सैलरी वाली सरकारी तथा निजी नौकरी मिल सकती है। इत्यादि
B.ed के बाद क्या करें
B.ed करने के बाद सबके मन में यह जरूर चलता है कि बीएड के बाद हमें कौन सा जॉब करना सही रहेगा जिससे हमारा आगे का फ्यूचर अच्छा रहे और सैलरी भी अच्छी हो। हमारे पास कुछ ऐसे जॉब के लिस्ट है जो आप b.ed करने के बाद कर सकते हैं जो निम्नलिखित है
- स्कूल शिक्षक
- प्रिंसिपल
- प्राइवेट टीचर
- एजुकेशनल कंसलेंटर
- एजुकेशन रैसेरचेर
- काउंसेलर
इत्यादि इक्टेटिक जॉब की लिस्ट है जो आप b.ed करने के बाद कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छी सैलरी भी मिल सकती हैं।
Best college of B.Ed
वैसे तो साइक्लो b.ed कॉलेज से जहां से आप बन ही आसानी से b.ed कोर्स कर सकते हैं यहां हमारे पास भी कुछ b.ed कॉलेजों के लिस्ट है जहां से आप आसानी से b.ed कोर्स कर सकते तथा अच्छे तरीके से b.ed कोर्स की पढ़ाई भी कर सकते है। जो निम्नलिखित है।
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली, नई दिल्ली
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ ,लखनऊ ,उत्तर प्रदेश
- मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया (बिहार)
- बेंगलुरु यूनिवर्सिटी , बेंगलुरू (कर्नाटक)
- तमिलनाडु टीचर एजुकेशन यूनिवर्सिटी , चेन्नई (तमिलनाडु)
- कोलकाता यूनिवर्सिटी ,कोलकाता
- मध्य प्रदेश भोज यूनिवर्सिटी ,भोपाल ,( मध्य प्रदेश)
- बाबासाहेब भीमला अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर , मूंछ मुजफ्फरनगर (बिहार)
इत्यादि यूनिवर्सिटी के नाम है जहां आप b.ed की पढ़ाई आसानी से और अच्छे तरीके से कर पाएंगे।
अगर आप भी ग्रेजुएशन पास कर लिए और आगे जाकर कर टीचर बनना चाहते हैं और अच्छी सैलरी पाना चाहते हैं तो आप इस टॉपिक को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।