B.com kya Hai : बीकॉम क्या है कैसे करें इसकी पूरी जानकारी यहां से देखें।
B.com Kya Hai
B.com ka Full Form ( Bachelor of Commerce , वाणिज्य में स्नातक ) होता है। अगर आप 12वीं साइंस या कॉमर्स से पास कर लिए हैं तो आप आगे की पढ़ाई के लिए बीकॉम चुन सकते हैं क्योंकि बीकॉम में आपको Accounting Course, Banking , and Income Tax, इत्यादि से संबंधित पढ़ाया जाता है जिससे आपको आगे चलकर अपना कैरियर बना सकते हैं।
अगर आप भी 12वीं पास कर लिए हैं, और आप सोच रहे कि कौन सा कोर्स करना सही रहेगा तो तो यह आज का यह टॉपिक आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। अगर आप 12वीं पास साइंस या कॉमर्स से किए हैं तो आपको बीकॉम करना चाहिए। आज की इस टॉपिक में हम आपको यह बताने जाएंगे की बीकॉम करने के लिए आपको कौन-कौन सी आवश्यकता दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, एवं आपको बीकॉम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए क्या-क्या करना होगा, और आपके लिए कौन सा कॉलेज बेहतर होगा , साथ ही बीकॉम से जुड़ी सभी जानकारी आज के इस टॉपिक में आप सभी को हम बताएंगे
बीकॉम क्या है
बीकॉम का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कॉमर्स होता है यह एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है अगर आपको भी बीकॉम में कोर्स की पढ़ाई करना है तो आपका 12वीं पास होना अनिवार्य है यदि आप बिजनेस मैनेजमेंट या बिजनेस लॉ के बारे में पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन कोर्स है इसकी पढ़ाई आप कर सकते हैं यह प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है
बीकॉम कोर्स में आपको अकाउंटिंग कॉल्स बैंकिंग एंड इनकम टैक्स बिजनेस इत्यादि से संबंधित विषयों पर पढ़ाया जाता है जो आपके भविष्य को बेहतरीन बन सकता है अगर आपकी भी रुचि बिजनेस या बैंकिंग एरिया में जाने का है तो आपके लिए बीकॉम कोर्स बहुत ही अच्छा कोर्स साबित होगा।
बीकॉम करने की योग्यता
किसी भी कॉल्स में एडमिशन लेने से पहले हमें उसकी योग्यता के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है। आई समझते हैं कि बीकॉम की पढ़ाई करने के लिए क्या-क्या योग्यता होने जरूरी है
- अगर आप बीकॉम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं क्लास कॉमर्स सब्जेक्ट में पास होना जरूरी है
- और 12th क्लास में कम से कम 50%अंक होना आवश्यक है
- भारत में बीकॉम कोर्स करने के लिए कुछ कॉलेज अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करवाते हैं जैसे PU , CET ,CU , BHU इत्यादि के आधार पर छात्रों का चयन होता है।
B.com course कैसे करें
- बीकॉम करने के लिए सबसे पहले आप 10th और 12th पास करें 12th कॉमर्स या साइंस से पास करके बीकॉम में एडमिशन ले सकते हैं।
- एडमिशन इस कॉलेज मिले जिसमें रेगुलर क्लास चलाते हो क्योंकि बीकॉम रेगुलरली क्लास करके ही बेहतर बन सकते हैं
- किसी अच्छे सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देना आवश्यक होता हैं।
- प्रवेश परीक्षा को देकर अच्छे कॉलेज में एडमिशन का सकते हैं।
बीकॉम की फीस कितनी है
उम्मीद करते हैं अब तक उनके बारे में काफी हद तक आप जान चुके होंगे तो चलिए अब इसकी Fees कितनी लगती है यह भी जान लेते हैं। B.Com Course की Fees क्या होती है, इस सवाल को लेकर काफी छात्र चिंतित रहते हैं। B.Com Course की Fees उस College या University पर निर्भर करता है, जिसमें आपको Admission लेना है क्योकि हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी का फीस अलग-अलग होता है।
लेकिन अनुमानित सरकारी कॉलेज की Fees बात करें तो यह 10,000 से लेकर 30,000 रूपये तक सालाना होती है। और प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो 20,000 से लेकर 1 लाख रूपये तक हर साल की फीस हो सकती है। किसी भी कॉलेज में Admission लेने से पहले आप fees के बारे में ज़रूर पता कर ले।
B.Com के लिये Best College in India
- श्री राम College of Commerce – New Delhi
- हंस राज कॉलेज – New Delhi
- Garden City यूनिवर्सिटी – Bangalore
- जैन यूनिवर्सिटी – Bangalore
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी – Chandigarh
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान – Jaipur
- NIMS यूनिवर्सिटी – Jaipur
- लखनऊ यूनिवर्सिटी – Lucknow
- BBD यूनिवर्सिटी – Lucknow
- निज़ाम कॉलेज – Hyderabad
B.Com के बाद क्या करे
B.Com Course करने के बाद आप किसी Company में Accountant का Job कर सकते है, जो अगर आपको बीकॉम के बाद आगे पढाई नहीं करनी है। बीकॉम के बाद Further Study करने के लिये कई रास्ते खुल जाते है जिसमे आप मास्टर डिग्री हासिल कर सकते है।
मास्टर डिग्री के लिये आप M.com, MBA, M.ca, जैसे कोर्स में आप Admission ले सकते है और इन Courses को पूरा करने के बाद आपको मास्टर डिग्री मिल जाएगी और आप Post Graduate हो जायेंगे।
बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी की जानकारी
B.com Course पूरा करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए कई विकल्प विद्यार्थी के पास रहते है। बैंकिंग सेक्टर के अलावा आयकर विभाग में बीकॉम स्टूडेंट करियर बना सकते है। इसके अतरिक्त बहुत सारे करियर ऑप्शन बीकॉम कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट को मिलते है।
- बैंकिंग और इन्शुरन्स
- चार्टर्ड अकाउंटेंट
- अकाउंटेंट
- टैक्स कंसलटेंट
- कंपनी सेक्रेटरी
- HR
- Stock Brokrage
- Income Tax Department
- सिविल सर्विस में नौकरी
- इंडियन नेवी
- इंडियन रेलवे
- इंडियन एयरफोर्स
- इंडियन आर्मी
अगर आप भी 12वीं पास कर लिए हैं और बीकॉम करने का सोच रहे तो आज का यह टॉपिक शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस टॉपिक में आपको बीकॉम से जुड़ी सारी जानकारियां मिल जाएगी