B.A Course kya Hai : बीए कोर्स क्या है कैसे करें इसकी पूरी जानकारी यहां से देखें।
B .A Course Kya Hai
बा कोर्स 12th करने के बाद किया जाता है जिसमें सबसे ज्यादा एडमिशन होते हैं। इंडिया में हर एक वर्ष आर्ट्स सब्जेक्ट से लाखों विद्यार्थी 12th की पढ़ाई करते हैं। इसके बाद अधिकतर विद्यार्थी बीए के कोर्स को पूरा करते हैं।
लेकिन भारत देश में आज भी कई विद्यार्थी ऐसे है, जिन्हें 12th के बाद क्या करना है, यह पता नहीं होता है, साथ ही उन्हें बीए कोर्स के बारे में भी पता नहीं होता है। ऐसे विद्यार्थीयों के लिए ही आज का यह टॉपिक महत्वपूर्ण साबित होने वाला है, क्योंकि आज के इस टॉपिक में हम आपको बताएंगे कि 12th के बाद बा कोर्स कैसे करें इस कोर्स को करने के क्या फायदे हैं, यह कोर्स करने में कितना समय लगता है इस कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है, इस कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट्स होते हैं, साथ ही बा से जुड़ी अनेकों जानकारी आज के इस टॉपिक में आपको हम बताने वाले हैं। इसलिए अगर आप भी बीए कोर्स करना चाहते तो उससे पहले हर एक विद्यार्थी को इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है।
B.A Course kya Hai
जो स्टूडेंट बीए पूरा कर लेते हैं, उन्हें ग्रेजुएट कहा जाता है। इस कोर्स को करने में आपको 3 साल की अवधि दी जाती है। बीए को इंग्लिश में बैचलर आफ आर्ट्स होता है। बा को हिंदी भाषा में कला वर्ग में स्नातक कहा जाता है। बा कोर्स को करने के लिए आपको 12th का एग्जाम देना बहुत आवश्यक है। तभी आप भी एक मैं एडमिशन करा पाएंगे।
बीए भारत में 12th पास करने के बाद सबसे अधिक किया जाने वाला कोर्स है। बीए में आप अपनी मनपसंद कोई भी पांच सब्जेक्ट ले सकते हैं।
बीए कोर्स कितने प्रकार के होते हैं।
बीए कोर्स दो प्रकार के होते हैं।
- बीए पास कोर्स
- बीए ऑनर्स
- बीए पास कोर्स
बीए पास कोर्स में सिर्फ बीए, बीए जनरल या फिर बीए सिंपल भी कहते हैं। इस कोर्स में सभी विषयों का सिलेबस बराबर होता है। इसमें स्टूडेंट किसी पार्टिकुलर सब्जेक्ट को नहीं पढ़ सकता है, क्योंकि इसमें सभी सब्जेक्ट महत्वपूर्ण के होते हैं।
अगर कोई विद्यार्थी बीए कर रहा है, तो उसे लगभग 5 सब्जेक्ट पढ़ते होंगे। बीए 3 साल का होता है।
- बीए ऑनर्स
यदि कोई स्टूडेंट यूपीएससी जैसी सर्विसेज में जाना चाहते हैं, तो वह बीए ऑनर्स करते हैं। क्योंकि इससे स्टूडेंट को किसी एक विषय में ज्यादा जानकारी मिलती है जो इन परीक्षाओं के लिए फायदेमंद साबित होती है। बीए ऑनर्स में स्टूडेंट्स किसी एक विषय को पढ़ता है, और बाकी की विषय एडिशनल होते हैं। इसमें किसी एक सब्जेक्ट में ज्यादा पेपर्स होते हैं, इस कोर्स का सिलेबस थोड़ा डिफिकल्ट भी होता है। बीए आनर्स भी 3 साल का ही होता है
बीए कोर्स क्या है
बीए कोर्स करने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए।
जैसे :- बिहार बोर्ड से 12th उत्तीर्ण होना चाहिए। या फिर सक्षम अन्य कोई डिग्री भी होना चाहिए। कुछ यूनिवर्सिटी में इसमें प्रवेश करने के लिए 12th में मिनिमम 50% का होना आवश्यक है।
बीए संबंधित कोर्स जो आप कर सकते हैं
- Bachelor of Arts in Ancient History
- Bachelor of Arts In Fine Arts
- Bachelor of Arts In History Hons
- Bachelor of Arts In Political science Hons
- Bachelor of Arts In History
- Bachelor of Arts In Geography
- Bachelor of Arts In Computer science
- Bachelor of Arts In psychology
- Bachelor of Arts In English
- Bachelor of Arts In Sociology
- Bachelor of Arts In Hindi Hons
- Bachelor of Arts In Home Science Hons
- Bachelor of Arts In Economics
इत्यादि कॉर्स आप कर सकते हैं जो आपका मन पसंदीदा सब्जेक्ट है आप उसे चुन कर आप बीए ऑनर्स कर सकते हैं
बीए में एडमिशन कैसे ले या कैसे करें।
बा कोर्स करने के लिए भारत के हर एक राज्य में कई यूनिवर्सिटी है, इन यूनिवर्सिटी के माध्यम से लाखों कॉलेज भारत में उपलब्ध है। इन्हें कॉलेज में से किसी भी कॉलेज जो बैचलर आफ आर्ट्स की डिग्री प्रदान करती है, उस कॉलेज से बीए कोर्स किया जा सकता है।
बीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सभी कॉलेजों में अलग-अलग नियम बनाए जाते हैं। अगर कोई विद्यार्थी के 12th क्लास में बहुत अच्छे अंक है तो स्टेट की या देश की टॉप यूनिवर्सिटी कॉलेज में बा कर सकते हैं।
लगभग सभी यूनिवर्सिटी में बीए कोर्स का एडमिशन ऑनलाइन के माध्यम से भी किया जा सकता है। अब बात करेंगे कि बीए में कितने पेपर्स होते हैं।
बीए में कितने पेपर होते हैं
- बीए फर्स्ट ईयर में कम से कम 5 सब्जेक्ट विद्यार्थी को पढ़ना पड़ता हैं। इनमें से दो अनिवार्य विषय को छोड़कर बाकी विषयों के दो पेपर होते हैं।
- बीए सेकंड ईयर और बीए फाइनल ईयर में अनिवार्य विषयों के एग्जाम नहीं होते हैं इन सालों में बीए के कुल 6 पेपर होते हैं।
- बीए करने से आप ग्रेजुएट कहलाते हैं, बीए से आपको कई प्रकार की जॉब्स प्राप्त कर सकते हैं।
- अगर आप 12th में अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए हैं, तो आप भी बीए कोर्स कर सकते हैं।
बीए करने के बाद कौन सा कोर्स करें
बीए ऑनर्स कंप्लीट होने के बाद बहुत के मन में यह चलता है कि बीए के बाद क्या करें तो कुछ कोर्स के नाम है जो आप बीए करने के बाद कर सकते जिससे आपको भविष्य में अच्छी नौकरी मिल सकती है।
- B.ED ( Bachelor of Education)
- MA ( Master of Arts )
- LLB ( Bachelor of Law )
- Diploma course
- MBA ( Master of Business Administration )
- BTC ( Basic Training certificate )
- MED ( Master of Education )
- Fashion Designer
इत्यादि कोर्स कर सकते हैं बीए करने के बाद , जो भी कॉर्स आपको अच्छा लगे वह आप कर सकते हैं
अगर आप भी इंटर पास कर लिए हैं और बीए करने का सोच रहे हैं तो आज के इस टॉपिक को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज के इस टॉपिक में हम आपको बताएं हैं कि बीए कोर्स में किस चीज की पढ़ाई होती है तथा बीए करने के बाद आप किस कोर्स की तैयारी कर सकेंगे इत्यादि जानकारी दी गई है।